Hubstd.in

Big Study Platform

No ratings yet.

उत्तराखंड मैं कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं?

उत्तराखंड अनेकों प्रकार के प्राकृतिक पर्यटन स्थल से समृद्ध है। उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल अल्मोड़ा रानीखेत रानीखेत मसूरी देहरादून लैंसडाउन कौसानी आदि मसूर है उत्तराखंड में पहाड़ी होने के यहाय पर नदियों, झील, जंगल, संस्कृति आदि लोगों को बहुत पसंद है।

मसूरी ( देहरादून में स्थित है)

देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर 6500 फिट ऊंचाई पर बसी मसूरी उत्तराखंड की सर्वोत्तम पर्वतीय बस्ती है, इसे पर्वतीय स्थानों की रानी आ जाता है यहां पर पर्यटको की सुविधा के लिए रज्जू मार्ग भी है।

यह नगर सौंदर्य और प्राकृतिक छठ के लिए प्रसिद्ध है गर्मियों में मसूरी का मौसम सुंदर और आकर्षित होता है यहां देश-विदेश के हजारों सैलानियों गर्मियों के मौसम मैं ठहरने के लिए और वर्षा काल मैं हिमपात का आनंद के आते हैं इस नगर में अनेक अच्छे अच्छे होटल और विश्रामगृह सैलानियों के ठहरने हेतु उपलब्ध है?

मसूरी ( जो उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है)
मसूरी ( जो उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है)

रानीखेत (अल्मोड़ा)

इस पर्वतीय नगर तब अल्मोड़ा और नैनीताल से भी आसानी से पहुँचा जा सकता है! यहां अनेक सुंदर चीड के वन और फलों के बागान है रानीखेत में आज सभी प्रकार के आधुनिक सुविधा उपलब्ध है पर्यटकों के लिए पर्याप्त मनोरंजन के सधन जुटाए गए है रानीखेत और रोटरी नामक यहाँ दो क्लब है,रानीखेत में एक मनकामेश्वर मन्दिर, हनुमान मंदिर, झूला देवी मंदिर शिव मन्दिर प्रसिद्ध है,

फूलो की धारी (चमोली)

फूलों की घाटी यह भारतवर्ष के उत्तराखंड राज्य के चमोली राज्य में स्थित है जहां फूलों की घाटी विश्व भर में प्रसिद्ध है माना जाता है हिमालय पर्वत गोद में महादेव शिव की पत्नी पार्वती ने शिव भक्ति मैं लीन थे तो वहां पार्वती आकर शिव जी को फूलों की घाटी समर्पित थी जब जाकर आज तक प्रसिद्ध है माना जाता है कि यहाँ के फूल माँ नन्दा लिए भी भेट कर दिया जाता है?

IMG 20211008 102932

तुुंगनाथ चोपता (रूद्रप्रयाग)

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है जो समुद्र तल से लगभग 1400 हजार फिट की ऊंचाई पर स्थित है यह मंदिर हजारों साल पुराना मन्दिर है यहाँ पर पार्वती माता ने शिव को ब्याह करने की तपस्या की थी

तुंगनाथ चोपता से 3 कि०लो मीटर की उचाई पर स्थित है तुंगनाथ में सर्दियों में बर्फ से ढकी रहते हैं तुंगनाथ की डोली 6 महीने तुंगनाथ में पूजा होती हैं तथा 6 महीने सर्दियों में बंद रहती है तथा यहाँ पर यात्री 12 मास आते रहते है यहाँ पर लोगों को बर्फ होने के कारण यहाँ पर लोग आते रहते है?

IMG 20211008 103550

रुद्रनाथ(चमोली)

रुद्रनाथ मंदिर भारत देश के उत्तराखंड राज्य चमोली जिले में स्थित है यहां पर भगवान शिव का एक मंदिर है यह समुद्र तल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के एकांक मुखी की पूजा होती है जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल के काठमांडू के पशुपतिनाथ मैं की जाती है तब जाके आज तक शिव की एकांक मुखी की पूजा भूतनाथ रुद्रनाथ मैं होती है

IMG 20211008 104333
IMG 20211008 104404
IMG 20211008 104450

सती अनसूया मंदिर (चमोली)

IMG 20211008 105403

सती अनसूया मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है सती अनसूया ने अत्रिमुनि ऋषि से कुछ दूरी में स्थित तपस्या करी थी उनकी पत्नी पतिव्रता धर्म का पालन करते हुए, एक जगह पर निवास स्थान बना लिया तब सती अनसूया तीनों लोगों में जानने लगे ( ब्रह्मा विष्णु महेश) को विवश कर दिया था।

शिव अनसूया की परीक्षा लेने के लिए साधु वेश में आश्रम में पहुंचे तब शिव ने भोजन की इच्छा के अनुसूया लिए उनसे के सामने एक साथ रखी की वह गोद में बैठाकर ऊपर निर्वस्त्र होकर आलिंगन के साथ भोजन करेंगे अनसूया सोच में पड़ गई उन्होंने आंख बंद करके पति का स्मरण किया तो वह साधु मैं बर्मा विष्णु महेश खड़े दिखाई दिए तब त्रिदेव 6 महीने के लिए शिशु बन गए तब तीनो लोक में कण-कण में स्मरण करने लगे तब जाकर आज तक जब किसी व्यक्ति के बच्चे नहीं होते हैं तो वहाँ माँ उन की गोद सुनी कर देती है।

Also Read: उत्तराखंड राज्य मैं रूपकुंड कहां स्थित है?

2 thoughts on “उत्तराखंड मैं कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

downlaod app