नमस्कार मित्रों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम देखे तो चलिए शुरू करते हैं।
पॉलीटेक्निक क्या है?
पॉलीटेक्निक एक ऐसा कोर्स है जिसके अंतर्गत आप किसी भी प्रकार का इंजिनियरिंग या टेक्नॉलजी से सम्बंधित कोर्स कर सकते हैं। यह आपको हर प्रकार की टेक्नॉलजी से अवगत करवाता है।
पॉलीटेक्निक का फ़ॉर्म कब और कैसे भरें ?
पॉलीटेक्निक का फ़ॉर्म प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता है। यह प्रत्येक वर्ष जनवरी से फ़रवरी माह के बीच जारी होता है। इसको अधिकतर ऑनलाइन माध्यम से भरा जाता है। जिसकी official वेबसाइट Ubter पर भरा जाता है। वर्तमान समय ऑफ़्लाइन माध्यम बहुत कम रह गया है।
admit कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र ubter की official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तथा साथ ही पॉलीटेक्निक का फ़ॉर्म भरने के पश्चात परीक्षा की तिथि लगभग 15 से 20 दिनों में official वेबसाइट में जारी किया जाता है।
परीक्षा परिणाम कैसे देखें?
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपने browser पर ubter टाइप करके first लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड रैंक रिज़ल्ट पर क्लिक करके आप result देख सकते हैं तथा 1-2 हफ़्ते में councilling करके आप government collage में admission ले सकते हैं।