Hubstd.in

Big Study Platform

  • Home
  • /
  • Finance
  • /
  • पर्सनल लोन क्या होता है? पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?
No ratings yet.

पर्सनल लोन क्या होता है? पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?

पर्सनल लोन एक वह लाेन है जाे हम काे जरूरत पड़ने पर किसी का साथ ना मिलने की वजह से वह लडका बैंक के द्वारा लोन लेने की स्थिति को पर्सनल लोन कहा जाता है। तथा स्थिति तब आती है। जब आदमी पर विपत्ति परेशानी आ जाती है। और उसे किसी प्रकार की शाहिता का कोई चारा नहीं बचा रहता है। वह लोन लेने की स्थिति में है पर्सनल लोन कहां जाता है। पर्सनल लोन को इमरजेंसी कार्यों के लिए लेना चाहिए जैसे – मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्चा, शादी, मकान का किराया, स्कूल फीस, आदि की समस्या आ जाती है वह लोन लेने के लिए मजबूर हो जाता है। पर्सनल लोन कहा जाता है।

पर्सनल लोन क्या होता है?

पर्सनल लोन वह लाेन है जिसे हमें आपत्ति विपत्ति काल में बैंक के द्वारा ले सकते हैं। यह लाेन हमे अपने जीवन के लिए सहारा के रूम में ले सकते हैं। इस लोन को हम 1 साल से लेकर 6 साल के बीच ले सकते हैं। तथा इस लाेन काे अपने अनेक कार्यों में प्रयोग किया जा सकता है। जिससे हमें आर्थिक स्थिति के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। पर्सनल लोन कहां जाता है। पर्सनल लोन को घर इत्यादि खरीदने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। पर्सनल लोन एक लाख से लेकर 50 लाख तक ले सकते हैं। पर्सनल लोन की देने की कुछ समय सारणी हाेती है। जैसे 5,10,15 साल तक देने का समय हाेता है।

पर्सनल लोन क्या होता है पर्सनल लोन कब लेना चाहिए

पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

पर्सनल लोन को वेतन भोगी़ व्यक्ति को दिया जाता है। जिससे आपकी सैलरी किसी सरकारी बैंक अकाउंट में आती है। आपको किसी प्रकार की समस्या काे ना झेलना पड़ता हैं। और आपको पर्सनल लोन के कई प्रकार के आसार बढ़ जाते हैं। जैसे डॉक्टर, टीचर, इंजीनियरिंग, आदि सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों को पर्सनल लोन के लिए 15 से 24 परसेंट छूट पर मिलता है। जबकि 30 से 30 से 50% दर पर ब्याज मिलता है। पर्सनल लोन बिना सिक्योरिटी के होता है। क्योंकि इस लाेन काे आदमी अपने हिसाब से लेता है। इसमें अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं।

पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?

पर्सनल लोन को इमरजेंसी कार्यों के लिए लेना चाहिए। जब आपको लगे किसी प्रकार की कोई सहायता करने वाला नहीं है। तब आपको बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए। तथा यह लोन सैलरी के हिसाब से से लेना चाहिए। क्योंकि आपको बाद में देने में किसी प्रकार की समस्या ना हाे । जैसे- शादी के कार्य में अधिक खर्चे, घर का निर्माण करना, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, आदि प्रकार के कार्यों में पर्सनल लोन लेना चाहिएचाहिए।

पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है?

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अनेक प्रकार के कागज के दस्तावेज काे पूरा करना है। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, खाता खतौनी, परिवार रजिस्टर नकल, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, आदि प्रकार के दस्तावेज को पूरा करना होता है। तब जाकर लोन दिया जाता है तब अपने प्रकार फोरम आदि भी भरे जाते हैं। जिसमें पर्सनल डीटेल्स होती है।

इन्हें भी देखें:-एजुकेशन लोन क्या होता है? ओर इसे कब लेना चाहिए?

3 thoughts on “पर्सनल लोन क्या होता है? पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

downlaod app