Hubstd.in

Big Study Platform

  • Home
  • /
  • Other
  • /
  • पदार्थों के गुणधर्म क्या है? | Padarth ke gundharm kya hai
No ratings yet.

पदार्थों के गुणधर्म क्या है? | Padarth ke gundharm kya hai

पदार्थ की परिभाषा | Padarth ki paribhasha

ऐसा कुछ जिसमें घनत्व होता है, जो स्थान घेरती है और जिसे हम एक या एक से अधिक इंद्रियों के द्वारा महसूस कर पाते हैं, वह पदार्थ (Matter) कहलाता है।

पदार्थ के गुणधर्म | Padarth ke gundharm

गलन अथवा जमाय बिन्दु (Melting or Freeding Polnt)-

शुद्ध धातु में लिए गलन अथवा जमाय बिन्यु यह बिन्दु है।जहां ठोस एवं तरल अवस्था , स्थिर साम्यवस्था में आ जाते है जब धातु को गलन बिन्दु तक गर्म किया जाता है तो तरल अवस्था प्राप्त होती है। यदि धातु को और अधिक गर्भ किया जाए तो नियत तापमान पर ठोस पूर्णतया गलित अवस्था में आ जाता है। शुद्ध तरल के जमाव के लिए जब इसे ठंठा किया जाता है तो क्रिस्टल अवस्था प्राप्त होती है। यदि तरल को और अधिक ठंडा किया जाए तो नियत तापमान पर तरल अवस्था पूर्णतया ठोस अवस्था में आ जाती है।

उबाल बिन्दु (Boiling Point) –

तरल का उबाल बिन्दु वह तापमान है जिस पर भाप दाब। वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है । धातु का उबाल बिन्दु बहुत उच्च होता है।

रंग (Colour) –

प्रत्येक धातु का अलग – अलग रंग होता है जिसकी सहायता से धातु को पहचानने में आसानी होती है। जैसे- एल्युमिनियम सफेद नीला रंग लिए होता है , तांया लाल रंग लिए होता है , जस्ता हल्का सफेद रंग का होता है सोना पीला रंग व चांदी सफेद रंग का होती है इत्यादि।

भार (Weight) –

प्रत्येक धातु का भार ( समान आकार के लिए ) अलग – अलग होता है। जैसे – एल्युमिनियम हल्का होता है जबकि लोहा एल्युमिनियम की तुलना में भारी होता है। इसी प्रकार पारा , एल्युमिनियम व लोहा दोनों से भारी होता है।

बनावट (Structure) –

धातुओं को उनकी आन्तरिक बनावट के आधार पर भी विभाजित किया जा सकता है। यदि उनको तोड़कर आन्तरिक बनावट को देखा जाए तो सभी धातुओं की बनावट भिन्न – भिन्न होती है। जैसे- पिटयां लोहा व एल्युमिनियम की बनावट फाइबरनुमा कणों की बनी होती है जबकि कास्ट आयरन , कांसा आदि की आन्तरिक बनावट कणों के रूप में होती है।

चालकता (Conductivity) –

धातु का वह गुण जिसके कारण वह ऊष्मा व विद्युत को अपने में से एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक गुजारते है चालकता का गुण कहलाता है।प्रत्येक पदार्थ में चालकता का गुण पृथक – पृथक होता है।कुछ धातु बहुत अच्छे चालक होते हैं , जैसे- तांबा , लोहा , चांदी , एल्युमिनियम।

प्रश्न ओर अत्तर (FAQ)

पदार्थ का निर्माण कैसे होता है?

अधिक वक्त तक पदार्थ की प्रकृति के बारे में दो विचारधाराएँ प्रचलित थीें। एक विचारधारा का यह मानना था कि पदार्थ लकड़ी के टुकड़े की तरह हमेशा होते हैं। परंतु अन्य विचारधारा का मानना था कि पदार्थ रेत की तरह के कणों से मिलकर बने हैं।

पदार्थ किसे कहते हैं?

ऐसा कुछ जिसमें घनत्व होता है, जो स्थान घेरती है और जिसे हम एक या एक से अधिक इंद्रियों के द्वारा महसूस कर पाते हैं, वह पदार्थ (Matter) कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

downlaod app