Hubstd.in

Big Study Platform

  1. Home
  2. /
  3. Finance
  4. /
  5. लाेन किसे कहते हैं? और लोन के प्रकार?

लाेन किसे कहते हैं? और लोन के प्रकार?

लोन एक प्रकार से बैंक का दिया हुआ एक जमा पूंजी राशि है। जिसमें आदमी के द्वारा किया गया जमा पूंजी राशि दूसरे व्यक्ति के काम आने वाली राशि को लोन कहते हैं। लाेन मुख्यता बैंक के द्वारा दिया जाता हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनेक शाखाएं हैं जैसे एस०बी०आई, एच०डी०एफ०सी, आई०सी०आई, पी०एन०बी, बैंक ऑफ इंडिया आदि प्रकार के बैंक हैहै।

जो हमें लोन पर प्रोवाइड कराती है। लोन एक प्रकार से मनुष्य की आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सपने को पूरा करने के लिए आदि प्रकार की सुविधा देती है। आज के युग में लोन एक प्रकार के जिंदगी कुछ करने का वसूल बन गया है।

लाेन किसे कहते हैं और लोन के प्रकार

भारत में लोन के प्रकार

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन मुख्य स्वयं के लिए लाेन लेते हैं। पर्सनल लोन का अर्थ होता है अपने निजी कार्य में इस लाेन का प्रयोग करना है तथा यह लोन बैंक के द्वारा मिलता जाता है। जिससे आदमी अपने आवश्यकता को पूरा कर सकता है। बैंक पर्सनल लोन देने के लिए कुछ ब्याज दरें सालाना कुछ कुछ ब्याज दर भी रखता है। जैसे एस०बी०आई का सालाना 17% पर देता है। अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें होती है। जो कुछ निश्चित समय में पूरा करना होता है।

गोल्ड लोन

गोल्ड लोन एक प्रकार से कैश लाेन हैं। जिसमें आदमी गोल्ड देकर पैसे प्राप्त होता है। गोल्ड आपको बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है। जिसे गोल्ड की क्वालिटी को देखकर पैसे मिलते हैं। गोल्ड की क्वालिटी को देखकर 80% लोन भी देता है। गोल्ड लोन के लिए बैंक आपको लोन लोन भी देता है जो कुछ ब्याज दरों सालाना को देखकर पूरा करना होता है। अनेक बैंकों के अनेक ब्याज दर होती हैं।

होम लोन

होम लोन बैंक के द्वारा घर बनाने के लिए दिया जाता है। वह लोन होम लोन के कहलाता है यह लोन आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है। जिसमें आप घर की कीमत इत्यादि को जोड़कर होम लोन ले सकते हैं। बैंक होम लोन के लिए 75 से 85% तक लाेन देता है। और कुछ पैसे अपने आप बी व्यवस्था करनी पड़ती है। हाेम लाेन पैसे चुकाने की अवधि लगभग 5,20 वषोॅ की हाेती है।

कार लोन

कार लोन के लिए आपको बैंक से लोन लेना पड़ता है। जिसमें अपने आवश्यकतानुसार गाड़ी ले सकते हो आप जिसमें आपको कुछ परसेंटेज बैंक में जमा करना होता है। और आप का लोन ले सकते हैं। जिसमें लोन की विधि 3 से 5 वर्ष रखी गई है। इसमें सालाना ब्याज दर 8% रखी गयी हैं।

एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन आपको पढ़ाई करने के लिए लोन मिलता है। जिसमें बैक आपको पढ़ाई करने का पूरा मौका देता है। यह लोन मुख्य तो गरीब परिवार के लिए दिया जाता है। जिसमें अपने सपनों को पूरा कर सकता है। एजुकेशन लोन में कुछ सालाना ब्याज दरें भी हाेती है। जैसे एस०बी०आई० 10% 11% पर लोन देता है। इस लाेन को प्राप्त करने के लिए कॉलेज या जिस चीज की पढ़ाई कर रहे हो वहां कॉलेज से कुछ कागज बैंक में जमा करने होते हैं।

प्रॉपर्टी लोन

यह लोन आपको मकान खरीदने के लिए दिया जाता है। जिसमे आपको कुछ संपत्ति को गिरवी रखकर यह लोन दिया जाता है। इसमें भी आपको बैंक की सालाना कुछ ब्याज दरों को पूरा करना होता है।यह लाेन जैसे- चिकित्सा, शिक्षा, शादी, मैं भी ले सकते हैं।

कॉर्पोरेट लाेन

ऑपरेटिव लोन बड़े-बड़े उद्योगपति इत्यादि को दिए जाने वाला लोन को कॉर्पोरेट लाेन कहते हैं। जिसमें बैंक 55 परसेंट ब्याज दर लोन देती है। तथा यह लाेन बड़ी-बड़ी कंपनियों को देती है। जिसमें कॉर्पोरेट बैंक किसी प्रकार का हानि या जाेखिम हाेता है ताे इसमें 25 % तक आपको सहायता प्रदान करती है

समय के अनुसार लाेन मुख्य: तीन प्रकार से होता है।

अल्पकालीन लाेन

अल्पकालीन लाेन वह लाेन हाेता है जिसमें कुछ समय के बाद जैसे 1 साल से कम समय वाला लाेन अल्पकालीन लाेन कहलाता हैं

मध्यकालीन लोन

मध्यकालीन लाेन जिसमें 1 से 3 साल के बीच लोन देना पड़ता है। जिसमें मनुष्य अपने अवश्यकता अनुसार इस लाेन काे ले सकता है

दीर्घकालीन लाेन

दीर्घकालीन लोन वह लाेन है जिसमें आदमी 3 साल से 5 साल पैसे लौटाने होते हैं। तथा एक निश्चित समय के अनुसार इसे पूरा करना होता है।

 इन्हें भी देखें :- होम लोन किसे कहते हैं?

2 thoughts on “होम लोन किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *