Hubstd.in

Big Study Platform

  1. Home
  2. /
  3. Finance
  4. /
  5. होम लोन किसे कहते हैं?

होम लोन किसे कहते हैं?

होम लोन अपने घरेलू कार्य के प्रयोग किया जाने वाले लाेन काे हाेम लाेन कहा जाता हैं। होम लोन का प्रयोग अनेक कार्यों के लिए किया जाता है। जाे अपनी आवश्यक काे पूरा करने के लिए सहायता प्रदान करता है या रास्ता दिखाता है लाेन कहा जाता है।

हाेम लाेन काे गृह ऋण भी कहा जाता है। जाे घर के खर्च के लिए भी प्रयोग किया जाता है होम लोन की लगभग अवधि 30 साल ज्यादा से ज्यादा हाेती है।तथा उनके साथ ब्याज सहित लौटाना पड़ता है। तथा अपने सैलरी के अनुसार इन्हें किस्तों के साथ लाेटाना पड़ता हैं।

होम लोन के प्रकार

हाेम लाेन
हाेम लाेन

धर खरीदने के लिए लाेन

यह लोन आपको बैंक से मिलता है तथा इसके लिए कुछ ब्याज दरें बैंक के द्वारा भी रखी गई है तथा कुछ प्रकार के कागजात इत्यादि भी पूरे करने होते हैं जैसे खाता खतौनी, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, आदि प्रकार के फॉर्मेटिव पूरी करनी होती है।

धर का निर्माण करने के लाेन

घर बनाने के लिए वहां की फोटो इत्यादि भी लगाने पड़ते हैं और जमीन किसके नाम पर है तथा तोता अपने साथ एक दूसरे का सिग्नेचर इत्यादि भी लगता है। तथा बैंक के अनेक प्रकार के फॉर्मेटिव पूरी करनी होती हैं।

धर काे बनाने के जमीन खरीदने के लिए लाेन

अगर आप घर बनाने के लिए सोच रहे हो ताे और सपना भी पूरा हो सकते हैं वह सपना तभी पूरा हो सकता है। जब आप में जिज्ञासा हो और हाेम लाेन काे चुकाने के लिए तैयार हो तभी यह पूरा हाे सकता है। और समय समय पर होम लोन की किस्त देना पड़ता है।

एक बैक के लिए लाेन दूसरे मे ट्रांसफर करने का लोन

अगर आप अपने होम लोन और ब्याज दर से खुश नहीं हो तो आप दूसरे बैंक में ट्रांसफर करा सकते है। क्योंकि ज्यादातर बैंक होम लोन ट्रांसफर की सुविधा रखते हैं। एक बार लोन ट्रांसफर होने पर दूसरे बैंक की ब्याज दर पर किस्तों को चुकाना पड़ता है अपने हाेम लाेन ट्रांसफर करने में कुछ आपको चार्ज भी देना पड़ता है।

आदि होम लोन अनेक प्रकार के होते हैं तथा अनेक कार्य में प्रयोग किए जाते हैं।

बैंक ऋण के साथ कुछ शर्तें

हाेम लाेन
हाेम लाेन
  • अगर हम लोन का भुगतान होने तक संबंधित संपत्ति को बैंक/ लोन संस्थान के पास गिरवी रखा जाता है।
  • होम लोन की ब्याज दरें 6.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
  • बैंक आमतौर पर लोन राशि के रूप में गिरवी रखी जा रही संपत्ति के मूल्य का 75% से 90% तक की मंज़ूरी देते हैं
  • जिसे आसानी से 30 वर्षों तक की भुगतान अवधि में चुकाया जा सकता है।

बैंक की ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक6.50%₹641
पंजाब एंड सिंध बैंक6.65%
SBI 6.70%
HDFC बैंक 6.75%
बजाज फिनसर्व 6.75%
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75%
पंजाब नेशनल बैंक 6.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.80%
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.85%

लोन के लिए फीस

एप्लीकेशन फीस आपको फॉर्म भरते हुए देनी पड़ती है क्योंकि कोई फॉर्म अनेक प्रकार के होते हैं कुछ पार्सल लेने पड़ते हैं कुछ बैंक से भी बनाने पडते है तब जाके हाेम लोन पास होते हैं। होम लोन मिनिमम ₹500 से 1000 फॉर्म मिलता है।

लोन के लिए दस्तावेज

पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खाता खतौनी,

इन्हें भी देखें :- भारत के प्रमुख त्योहार