गोल्ड लोन वह लाेन जिसे हम सिक्योरिटी के तारे पर हम बैंक में जमा करते है तथा यह गोल्ड लोन काे जमा करते हैं। तथा यह हमारे आवश्यक कार्यों प्रयोग किया जा सकता है। जैसे शादी करना, शिक्षा के पढ़ाई में प्रयोग करना, घर बनाने के लिए प्रयोग करना, आदि कार्यों में इसका प्रयोग किया जा सकता है।
गोल्ड लोन से अनेक प्रकार के फायदे हो सकते है। क्योंकि यह आदमी की अनेक प्रकार की सहायता कर सकता है। गोल्ड लोन देने वाली संस्था को गोल्ड को लॉकर में रखा जाता है। क्यों आपातकालीन या अल्पकालीन समय में प्रयोग किया जाता है।
यह आपातकालीन स्थिति में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने में सहायता करता है। तथा या आपत्ति विपत्ति में पूरा सहयोग करता है। जब आदमी के पास कहीं से पैसे आने की संभावना नहीं होती है। तब आदमी इस गोल्ड को लेकर बैंक में जमा कर देता। जिसके बदले में उसे पैसे दिये जाते हैं।
गोल्ड लोन लेने के लिए किसी प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि जह गोल्ड लोन अपने हिसाब से लेते हैं। क्योंकि आप गोल्ड लोन आवश्यकता पड़ना या इमरजेंसी कार्य में प्रयोग किया जाता है। जो आदमी की सहायता करने में काफी सहायक होता है।

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन सी बैंक देता है?
सबसे सस्ता गोल्ड लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 7.30% ब्याज दर से लोन देता है तथा अनेक बैंकों की अनेक ब्याज दर पर लोन देते रहते हैं तथा अनेक बैंक के लाेन राशि बैंक के हिसाब से दिया जाता हैं। जैसे आईसीआई बैंक के द्वारा 10% की दर से लाेन दिया जाता हैं एचडीएफसी 9.90% की दर लाेन दिया जाता है।
बैंक में गोल्ड लोन कैसे मिलता है?
बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए आपको बैंक के पास कुछ दस्तावेज जमा कराने होते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, खाता खतौनी, बैंक पासबुक की फोटो, दो फोटो, दो आदमी को नॉमिनी बनाने के लिए आदि प्रकार के कागजातों की जरूरत होती है।
SBI गोल्ड लोन
गोल्ड लोन के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम ब्याज दर लोन प्रोवाइड कराती है। लोन लोन ग्राहक कदृष्टि से सबसे सस्ता लाेन जाे बैंक ने गोल्ड लोन के लिए ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। तथा सालाना 7.5 ब्याज दर से लोन देता है। एसबीआई की अधिकतम गोल्डन लोन देने की सीमा 50 लाख रुपये हैं।
गोल्ड लोन कैसे लेते हैं?
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको 18 वर्ष से 70 साल के बीच आयु सीमा होनी चाहिए। आवश्यक जानकारी जैसे आवश्यक लोन राशि, नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी सही हाेनी चाहिए। तथा बैंक प्रबंधक के हिसाब से गोल्ड लोन दिया जाता है।
इन्हें भी देखें:-पर्सनल लोन क्या होता है? पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?
One thought on “गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन लेने की योग्यता?”