कार लाेन अनेक प्रकार के फायदे भी हाे सकते है। क्याेंकि कार लोन से जरूरतमंदों की सहायता हो सकती है। कार लाेन से फायदा यह किसी गरीब परिवार के पैसे ना होने के कारण वह कार नही खरीद पाता है। जिससे उसकी सहायता के लिए बैंक के द्वारा कार लोन की व्यवस्था की गई है जिससे उसके सहायता करने में सहायक हो सकती हैं। क्योंकि वह अपनी सैलरी के हिसाब से किस्त दे सकता है। और कार लाेन का फायदा मिल सकता है।
कार लोन क्या होता है?
कार लाेन जो कार लेने के लिए बैंक के द्वारा दिए जाने वाला लोन को काे कार लोन कहा जाता है कार लाेन एक बैंक से मिलने वाला एक लाेन हैं जिसमें आदमी अपनी आवश्यकता काे बैंक के द्वारा मिलने वाली मदद से पूरा करता है। क्योंकि आज के युग में मनुष्य की अनेक प्रकार की आवश्यकता होती है।
जिसे पूरा करने के लिए एक सहारा की आवश्यकता होती है जो आज के टाइम में बैंक काफी जरूरतमंद की सहायता भी करता है। कार लाेन से आदमी कार लाकर अपने जीवन का गुजारा भी कर सकता है। और जरूरतमंदों की सहायता भी कर सकता है। आज के युग में कार किसी को फायदेमंद साबित हो रहा है। क्योंकि उससे अनेक कार्यों को किया जा सकता है

कार लोन लेने की जरूरत क्यों पड़ती है?
कार लोन लेने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आदमी की अनेक प्रकार की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार आदमी को भी कार आने से अनेक प्रकार के फायदे मिल सकते हैं। जैसे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए, कहीं-कहीं गाड़ी की नहीं ना रहने के कारण आदमी परेशान होता है। जिससे उसे यह कदम उठाना पड़ता है। और कार लोन ले लेता है।, कार लोन लेने से आदमी की अनेक कार्य में सुविधा भी साबित हो सकती है। और कार लोन लेने से आदमी अनेक प्रकार के कार्य को प्रारंभ कर सकता है। जैसे – एक जगह से दूसरी जगह आदमी काे छोड़ना, और अनेक प्रकार के कार्य हो सकते हैं
सबसे सस्ता कार लोन
सबसे सस्ता कार लोन पंजाब नेशनल बैंक का है जिसमें 6.65 से लेकर 8.75 दर के बीच ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर गाड़ी के लोन के हिसाब से लगाया जाता है। तथा दूसरे नंबर का बैंक का पंजाब एंड संधि बैंक के द्वारा 7 लाख पर 5 साल की अवधि में 7 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से लगाया जाता है। तीसरे नंबर पर बैंक केनरा बैंक 7. 40 से लेकर 7.30 ब्याज दर के हिसाब से लोन के हिसाब से लगाया जाता है।
कार लोन कैसे ले सकते है?
कार लोन लेने के लिए आपके पास कुछ कागजी दस्तावेज होने जरूरी है। क्योंकि बैंक के अनुसार सभी प्रकार की फॉर्मेटिव इत्यादि काे पूरा करना जरूरी है। जैसे खाता खतौनी, परिवार रजिस्टर नकल, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, दो आदमियों का एजेंडा बनाना जरूरी है, दो फोटो कॉपी, इत्यादि को पूरा करना जरूरी है। उसके बाद आपको जमीन कागजात के हिसाब से लोन दिया जाए जाता है।
इन्हें भी देखें:-लाेन किसे कहते हैं? और लोन के प्रकार?